शारिक़ रहमान "लवली " तीसरी बार अल्पसंख्यक प्रकोष्ट जदयू के जिलाध्यक्ष मनोनित। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशरफ हुसैन ने शारिक रहमान "लवली "को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है। इनके मानोनयन से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। मनोनयन पर शारिक रहमान लवली ने कहा कि इसके लिए मैं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  मंत्री विजय कुमार चौधरी , सांसद  रामनाथ ठाकुर , पूर्व उप सभापति बिहार विधानसभा महेश्वर हजारी , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा , जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अशरफ हुसैन साहब, जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय समेत सभी जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, तथा मैं अपने नेताओं के आकांक्षाओ पर खडा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।



वही जदयू के वरिष्ठ नेता बनारसी ठाकुर ने कहा की लवली के जिला अध्यक्ष बनने से  जदयू से अल्पसंख्यकों का और अधिक जुड़ाव बढ़ेगा तथा संगठन काफी सशक्त होगा। बधाई देने वालों में जदयू जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय,प्रांतीय नेता तारिक रहमान बॉबी,आर.ए.दानिश, अफरोज आलम,,सुबोध सिंह, बनारसी ठाकुर, तेजपाल सिंह ,मोहन पॉल , गिलमान अहमद ,असरार दानिश, राम नंदन पासवान,इकबाल जाफरी,अंजनी कुशवाहा,आफताब मुन्ना,अब्दुल्लाह अधिवक्ता, मो0 नजमुल होदा, प्रवीण कुमार मुखिया,अविनाश कुमार गोनू,बबन चौधरी,अशर्फी सहनी,आदि प्रमुख रहे।

Previous Post Next Post