अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के हाथों में स्टेशन मैनेजमेंट। Samastipur News

झुन्नू बाबा  


समस्तीपुर ! बिहार के समस्तीपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रेलवे स्टेशन के मैनेजमेंट से लेकर ट्रेन चलाने की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई. इस दौरान दानापुर जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की कमान महिला ड्राइवर के हाथों में थी. डीआरएम विनय ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. 



ट्रेन के चालक से लेकर गार्ड तक ड्यूटी पर तैनात महिलाएं ही थीं.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन महिला कर्मचारियों के हवाले रहा. इस दौरान महिला कर्मचारियों ने टिकट से लेकर ट्रेनों के संचालन तक की जिम्मेदारी संभाली.



 वहीं यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की महिला टीम को दी गई थी!अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रेलवे के सभी विभाग आज के दिन महिलाओं के जिम्मे रहा!

Previous Post Next Post