झुन्नू बाबा
समस्तीपुर विगत 14 वर्षों से लगातार लक्ष्य साईंस & कॉमर्स कोचिंग सफलता का परचम लहरा रहा है, विगत वर्षों के भाँति इस बार भी बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में लक्ष्य साईंस एण्ड कॉमर्स कोचिंग में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं ने 90% और उसके समकक्ष अंक लाकर संस्थान का हीं नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया है। इन छात्र-छात्राओं ने इसका श्रेय संस्थान के चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर एवं उनके शिक्षकों की टीम को दिया है और उन सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं चेयरमैन ठाकुर उद्य शंकर के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
छात्र-छात्राओं को उनके अथक प्रयास और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर एवं शिक्षकगण ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने वर्षों से कायम अच्छे अंक प्राप्त करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान में संस्थान में अध्ययनरत् बारहवीं बोर्ड 2025 परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को भी अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रेरणा दी है। संस्थान में पढ़कर 2024 की इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 90% छात्र-छात्राओं ने First Division (प्रथम श्रेणी) से उतीर्णता हासिल किया है।
सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में रूपेश कुमार (460), दीपु कुमार (453), अविनाश कुमार (452), सलोनी मधुलिका (450), शारीब कौसर बेफाकी (450), रतन कुमार (446), मो0 तौसीफ (445), पवन कुमार (444), अनामिका (441), अभय कुमार (435), साक्षी प्रिया (433), नितिन कुमार (432), प्रिंस कुमार (432), मो० रहमत अली (430), सुहानी कुमारी (429), मो0 ताबीस हुसैन (428), अभिनव कुमार (423) अमरकांत कुमार (421), अभिनव कुमार (421), दिपांशु कुमार (420), सपना कुमारी (420), अकांक्षा कुमारी (419), मो० फैजुल्लाह (419), सौरभ कुमार (418), कन्हैया (417), आनंद कुमार (416), अलिशा कुमारी (416), सादिया ईमाम (416), सिल्की कुमारी (414), रूपाली कुमारी (414), सोनाली कुमारी (414), सिद्धार्थ कुमार (413), चाँदनी कुमारी (412), दिव्या कुमारी (412), सारिक अली जज्बी (412), वर्षा कुमारी (411), आदित्य कुमार चौधरी (411), अनुराधा कुमारी (409), कामनी कुमारी (409), प्रियांशु यादव (409), अनुराधा कुमारी (409), पुतुल कुमारी (407), स्वीटी कुमारी (407), तहसीन फातिमा (405), रोहित कुमार (405), विशाल कुमार (405), नीरज कुमार (404), शिवम कुमार (403), खुशी राज (403), प्रतिभा कुमारी (403), मनीष कुमार (402), संगीता कुमारी (401), प्रिया कुमारी (401), अवरेन्द्र कुमार (400), इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण पिन्टू कुमार, रविन्द्र प्रसाद शर्मा, रंजीत कुमार, साकेत कुमार, पप्पु कुमार, Er. जय कुमार, राकेश सिंह, एस. चन्द्रा, एस.एस. प्रसाद, राजीव कुमार झा, हिमांशु रंजन, पंकज कुमार झा, मुरलीधर रजनी, विकाश कुमार झा, राजेश कुमार, महेश कुमार शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, परमेश्वर गिरि, राज कुमार, प्रो० सुजीत शर्मा, प्रो० जनार्दन चौधरी, प्रो० यशवंत राय, नीतीश कुमार निराला, नवीन कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, इत्यादि मौजूद थे।