दलसिंहसराय में रमजान मुबारक के महीने में इफ्तार करते रोजेदार। Samastipur News, Dalsinghsarai News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! ज़िले के दलसिंहसराय अनुमंडल में रमजान मुबारक के पाक महीने में नेकी और इबादत में लगे रोजेदार आपस में बैठकर एक जगह इफ्तार करते हुए बता दें कि इस पाक महीने रमजान मुबारक में जन्नत का दरवाजा खुल जाता है और बुराई का दरवाजा बंद हो जाता इसलिए मुसलमान लोग इस रमजान मुबारक के पाक महीने में खूब नेकी करते हैं रोजा रखते हैं नमाज पढ़ते हैं वही रोजेदारों ने बताया कि रमजान मुबारक के पाक महीने में हर एक मुसलमान पर फितराह और जकात निकाली जाती है जिसे गरीबों में बांट दिया जाता है 



ताकि अपने गुनाहों का खुदा की बारगाह में माफी मिल सके वही रोजेदार सारा दिन रोजा रखकर नमाज अदा करते हैं और शाम में आपस में बैठकर तरह-तरह के फल से इफ्तार करते हैं इस रमजान मुबारक के महीने में गरीब अमीर इफ्तार के वक्त नहीं देखा जाता आपस में सब एक जगह इकट्ठे होकर इफ्तार करते हैं वहीं 30 रोज खत्म होने पर ईद मनाते हैं ईद की नमाज के बाद सभी लोग आपस में एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद की बधाइयां देते हैं

Previous Post Next Post