झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविदा हेतु रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है| इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल से टाटा के लिए 02 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएँगी जिनका विवरण इस प्रकार है! 1. 08819/08820 टाटा – सहरसा – टाटा विशेष गाड़ी :-
गाड़ी संख्या 08819 दिनांक 23.03.2024(शनिवार) को टाटा से 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा आसनसोल, किउल, न्यू बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया के रास्ते अगले दिन 03.00 बजे सहरसा पहुचेगी|
गाड़ी संख्या 08820 दिनांक 24.03.2024(रविवार) को 06:00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया(07.10/07.15), बेगुसराय(07:45/07:47), न्यू बरौनी(09.30/09.35), किउल, आसनसोल होते हुए 20:45 बजे टाटा पहुंचेगी| इस गाड़ी में 2nd AC -02, 3rd AC-03, स्लीपर -12 तथा सामान्य -03 कोचों सहित कुल 22 कोचों का समायोजन होगा| 2. 08853/08854 टाटा – सहरसा – टाटा त्रि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी :-
गाड़ी संख्या 08853 दिनांक 18.03.2024 से 05.04.2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से 19:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा बोकारो, धनबाद, जसीडीह, किउल, न्यू बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया के रास्ते अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुचेगी| गाड़ी संख्या 08854 दिनांक 19.03.2024 से 06.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को 13:00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया(14.10/14.12), बेगुसराय(14:45/14:47), न्यू बरौनी(16.30/16.35), किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो होते हुए अगले दिन 05:00 बजे टाटा पहुंचेगी| इस गाड़ी में 2nd AC -02, 3rd AC-06, स्लीपर -07 तथा सामान्य -02 कोचों सहित कुल 20 कोचों का समायोजन होगा !