डीएम व एसपी ने 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर डिस्पैच सेंटर का किया मुआयना। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा 25 खगड़िया लोक सभा क्षेत्र अन्तर्गत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के साम्रगी एवं ईवीएम/वीसीपैट डिस्पैच सेन्टर एवं ब्रजगृह यूआर कॉलेज रोसड़ा सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इस डिस्पैच केन्द्र से 310 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया जायेगा। 



निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बज्र गृह बनाने का  निर्देश सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया गया। वही इस केन्द्र पर विद्युत संबंधी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश  कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति रोसड़ा को दिया गया। 



उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा को इस डिस्पैच सेन्टर एवंबज्र गृह पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले पुलिस बलों का आकलन कर पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। डिस्पैच केन्द्र संबंधित कम्युनिकेशन प्लान बनाने का निर्देशअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा को दिया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह- भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, रोसड़ा को निर्देश दिया गया कि इस केन्द्र पर ठहरने वाले सुरक्षा कर्मियों के लिए भवन चिन्हित कर ले। सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह- भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, रोसड़ा को निर्देश दिया गया कि निर्वाची पदाधिकारी खगड़िया से समन्वय कर आवश्यक तैयारी करेगें।


जिला पदाधिकारी के द्वारा वाहन परिचालन से संबंधी कार्य योजना बनाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा को दिया गया। 

इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर चेकपोस्ट, सागी मोड़ चेकपोस्ट सहित कुल पॉच चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया।

Previous Post Next Post