झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार के लोकप्रिय व स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा शनिवार को समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थल पर पुल निर्माण हेतु पिलरों का निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया एवं निर्माण सामग्री उपलब्ध पाई गई।
सम्बंधित पदाधिकारी को पुल के समीप भू अर्जन की प्रक्रिया के अंतर्गत 11A का निर्गत करने को कहा तथा निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित कराएं की संबंधित रैयतों को एलपीसी की कोई समस्या नही रहे ताकि भू अर्जन की राशि भुगतान में कोई व्यवधान नहीं हो। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखने , निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा निर्धारित समय अक्टूबर 2025 तक निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया l यह भी निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व पानी के अंदर वाला कार्य को कर लिए जाय ताकि बरसात में निर्माण कार्य सुगमता से जारी रह सके l कहा कि उन्होने 22 मार्च 2022 को बिहार विधानसभा में हकीमाबाद में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल बनाने की मांग किया था तथा दर्जनों बार इस सम्बन्ध में पत्राचार किया था l उनके अथक प्रयास से इस क्षेत्र की चिरप्रतिक्षित मांग पूर्ण हो सकी है l
इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व मुखिया चंदन कुमार राय, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार राय, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम , जिला राजद महासचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , राजद नेता मन्नू पासवान , मुकुल कुमार , सूरज यादव , समाजसेवी ईo राजेश कुमार , प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , सोनी सिंह , जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, रितेश कुमार पिंकू , संतोष कुमार , बिट्टू रजक, प्रमोद पंडित , मोo आसिफ इकबाल , जयशंकर ठाकुर , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , रविन्द्र कुमार रवि , डॉ सफदर इमाम, अखलाकुर रहमान शादाब, पप्पू मस्तान,मोo तौफीक उमर, नंदन यादव , अखिलेश कुमार दास, प्रमोद कुमार पप्पू , अमरेश राय, संदीप सरकार , डाo रामपुकार सिंह , दीपक यादव , विजय यादव , विनोद महतो, मोo माफो सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे l