झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! पीएचडी विभाग की लापरवाही लोगों की बढ़ी हुई है परेशानी।प्रखंड के केवस निजामत वार्ड संख्या 10, 11, 8, 4, वार्ड पानी का हाहाकार। वार्ड 10 में पिछले चार दिनों से पानी न मिलने से लोगों की बढ़ी हुई है परेशानी। वही वार्ड 11 में सडकों को पर बह रहा है पानी कई घरों में नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी। वार्ड 8 की भी स्थिति खराब है स्वच्छ जल लोगों तक नहीं पहुंच रहा। मेंटेनेंस के अभाव में कई वार्ड अपनी किस्मत पर रोना रो रही है । लोगों का कहना है
स्थानीय जनप्रतिनिधि व पीएचडी विभाग से शिकायत किया। मगर नहीं दिया रिस्पांस नहीं उठाता है फोन। नल जल योजना में मेंटेनेंस का कार्य जब से पीएचडी विभाग के पास गई है। जगह-जगह पर पानी लीकेज कर रहा पाइप टूटे हुए हैं नल टूटा हुआ है सड़कों पर पानी बह रहा है। मगर मर्मती के नाम पर खानापूर्ति ही नजर आ रही है। केवस निजामत वार्ड संख्या 10 में केवल स्टार स्विच खराब होने के 4 दिन होने वाले हैं। मगर एक सोच को ठीक कर नहीं पाई यह विभाग के इंजीनियर ठेकेदार। आप अंदाजा लगा सकते हैं अगर मोटर जल जाए तो क्या होगा। मगर कोई भी अधिकारी हो या इंजीनियर हो ठेकेदार हो कान पर डेला रखकर सो रहा है। लगभग 4 सौ से अधिक घरों में पानी न मिलने से लोगों की काफी परेशानी बढ़ी हुई है। लोग इधर-उधर दूर-दराज से खाना बनाने वह पीने के लिए पानी ला रहे हैं। अभी गर्मी आना बाकी है! ग्रामीणों का बताना है कि अगर पीएच डी विभाग का रवैया इसी प्रकार रहा तो बाध्य होकर लोग विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतर जायेंगे !