फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी ,फर्ज़ी शिक्षकों में हड़कंप। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर!  जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षको पर निगरानी विभाग ने अलग-अलग थाना में प्राथमिकी कराई है। जिसमें कल्याणपुर थाने में चार व वारिसनगर थाने में एक शिक्षिक के उपर मामला दर्ज कराया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद प्राथमिकी दर्ज होते ही फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले फर्ज़ी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। 



निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक सह जिला शिक्षक नियोजन जांचकर्ता गौतम कृष्ण ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने रिपोर्ट दिया कि निगरानी जांच में पांच शिक्षक का प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। निगरानी विभाग के रिपोर्ट के अनुसार कल्याणपुर प्रखंड के प्रखंड नियोजन इकाई अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहगामा की शिक्षिका काजल कुमारी का इंटर प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। कल्याणपुर प्रखंड के ही प्रखंड नियोजन इकाई अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय मंजिल मुबारक के शिक्षिक राजीव कुमार का शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। कल्याणपुर प्रखंड के ही प्रखंड नियोजन इकाई अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय लदौरा के शिक्षिक रामसकल सहनी का शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। कल्याणपुर प्रखंड के ही प्रखंड नियोजन इकाई अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जटमलपुर ढाब के शिक्षिक अर्जुन दास का शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। वहीं वारिसनगर प्रखंड के प्रखंड नियोजन इकाई अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहिउद्दीनपुर के शिक्षिक अमित कुमार का शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। सभी पांचों शिक्षकों पर अलग-अलग कांड संख्या दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Previous Post Next Post