डीएम ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर सभी नोडल पदाधिकारी के समीक्षा बैठक की। Samastipur News

 

                ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में निर्वाचन के सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा की गई। समस्तीपुर एवम उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र के लिए मतदान के दौरान 10 पिंक मतदान केंद्र और 10 आदर्श मतदान केंद्र बनेंगे।बताते चले कि पिंक मतदान केंद्र के सभी मतदान कर्मी महिलाएं होती हैं।प्रशिक्षण कोषांग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों के डाटा को ऑनलाइन किया जाय ताकि पता चल सके कि किस कर्मी ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। सामग्री कोषांग को पोस्टल बैलेट की आवश्यकता का आकलन करने का निर्देश दिया गया। वाहन कोषांग के समीक्षा के दौरान अपर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की निर्वाचन के दौरान प्रयुक्त होने वाले वाहनों की आवश्यकता 4465 है। निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाहनों की निबंधित संख्या जिले में 2733 है।



 जिला पदाधिकारी के द्वारा शेष आवश्यक वाहनों के लिए सीमावर्ती जिले के परिवहन पदाधिकारियों से इस आशय का पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। वाहनों के लिए पेट्रोल पंप चिन्हित करने और पर्याप्त संख्या में तेल का कूपन छपवाने का निर्देश अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। ईवीएम कोषांग को कंट्रोल यूनिट,बैलेट यूनिट एवम वीवीपीएटी के नवीनतम जानकारी प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर को उपलब्ध कराने का निर्देश गया। 80वर्ष अधिक और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान कराने के लिए आवश्यक पोस्टल बैलेट का आकलन करने का निर्देश दिया गया।स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित  प्रतिदिन जिले में पांच कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी को दिया गया।  सेक्टर पदाधिकारियों एवम से सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों से वीएम1 तथा वीएम2  का अंतिम प्रतिवेदन 10 मार्च तक देने का निर्देश दिया गया। समाधान,सुगम,सुविधा और सी विजिल से संबंधित कोषांग की भी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी,विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पवन कुमार मंडल, वरीय उप समाहर्ता स्नेहा कुमारी, ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, वरीय उप समाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शनी, ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल, एवं मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे !

Previous Post Next Post