दो दिनों में एक बार फिर युवक की गला काटकर हत्या। Samastipur News, Yuwak Ke Galakaatakar Hatya

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर में एक बार फिर गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गयी। जिसकी शव गेंहू के खेत में मिली। मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है। दलसिंहसराय थाना के बसढिया वार्ड संख्या-5 स्थित चौर में गेहूं खेत मे बुधवार को एक अज्ञात (40 वर्ष) व्यक्ति का शव मिला। युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई।



स्थानीय लोगों का अनुमान है कि अन्यत्र कहीं हत्या कर अपराधियों ने शव को बीती रात चौर में लाकर फेंक दिया है। मृतक के गर्दन पर कटे का जख्म एवं अन्य निशान भी नजर आ रहा है। देखने से ऐसा लगता है कि गला रेतकर हत्या की गयी है। घटना स्थल पर पहुंचे युवक की पहचान नहीं हो पाई। नतीजतन घटना का कारण का पता नहीं चला है। मृतक युवक के शरीर पर लुंगी के ऊपर जींस पैंट भी है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं शव की पहचान को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर, शव मिलने की जानकारी होने पर कमरांव, बसढिया व बुलाकीपुर पंचायत में लोगों के बीच सनसनी मच गई है। बता दें कि कल मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी एक युवक की गला रेतकर शव को चौर में फेंक दिया था। इस मामले में भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Previous Post Next Post