झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिला के प्रतिष्ठित महाविद्यालय समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य के रूप में डॉ. मीना प्रसाद ने गुरुवार को अपना योगदान दिया। अभी तक यहां प्रोफेसर इंचार्ज से काम चलाया जा रहा था। पूर्व में भी डॉक्टर मीना प्रसाद यहां की प्रधानाचार्य थीं। उनके एक बार फिर से समस्तीपुर कॉलेज में लौटने से कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावा अभिभावकों और छात्रों में भी हर्ष व्याप्त है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पेंशनधारी शिक्षक संघ के जिला संयोजक डॉ प्रभात कुमार तथा क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रो निर्मल सिंह ने भी डॉ मीना प्रसाद को कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में सभी वर्ग संचालित होंगे और कॉलेज में विज्ञान के विषयों में नियमित रूप से प्रायोगिक वर्ग भी संचालित किये जा सकेंगे।