सुमन आनंद
समस्तीपुर। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय हरपुर एलौथ में शिक्षण व्यवस्था एव जीविका द्वारा चलाए जा रहे दीदी की रसोई का औचक निरीक्षण किया गया।
आवासीय विद्यालय के भोजनालय, खाना बनाने के स्थान, वर्ग कक्षा, साफ सफाई, एव छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई। किचन में खाना बना रही जीविका दीदियों से जिला पदाधिकारी के द्वारा मीनू के बारे पूछा गया। भोजन मीनू के अनुसार चावल, दाल एव अंडा करी और शाकाहारी छात्राओं के लिए मटर पनीर की सब्जी बन रही थी। किचन, भोजनालय में साफ सफाई की व्वस्था को बेहतर रखने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा वर्ग कक्षा में जाकर वर्ग संचालन के बारे में छात्राओं से जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान वर्ग संचालित होते हुए पाया गया। बताते चलें की इस राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय विद्यालय की कुल क्षमता 400 है।
यहां वर्ग 1 से 10 तक संचालित हैं। इसमें आवासित सभी छात्राओं को सारी सुविधाएं बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इस आवासीय विद्यालय में समाचार पत्र,यहां वर्ग 1 से 10 तक संचालित हैं। इसमें आवासित सभी छात्राओं को सारी सुविधाएं बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इस आवासीय विद्यालय में समाचार पत्र, ऑनलाइन क्लास एव कंप्यूटर क्लास छात्राओं के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक शनिवार बैगलेस कक्षा का आयोजन एव कैरियर काउंसिलिंग कराई जाती है। भोजन एव साफ सफाई का जिम्मा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के द्वारा जीविका को दिया गया है।