डीएम ने हक़ीमबाद बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पूल का किया निरीक्षण। Samastipur News, Hakimabaad Bridge

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माणाधीन पूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थल पर पूल निर्माण हेतु पिलरों का निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया एवं  निर्माण सामग्री उपलब्ध पाई गई। निर्माणाधीन पिलर के अतिरिक्त एक पिलर नदी की धारा में बनाया जाना है। उपस्थित सहायक अभियंता बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल दरभंगा द्वारा बताया गया कि पानी की धारा वाले एक भाग को घेरकर एक पिलर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस पिलर का निर्माण होते ही पानी की धारा वाले अंतिम पिलर का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 



सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस योजना का कार्य माह अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किया जाना है,परंतु कार्य में तेजी लाकर इसे निर्धारित तिथि से बहुत पहले ही पूर्ण करवा लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि चूंकि नदी बाएं भाग में निर्माणाधीन पूल के बगल में सीढ़ी भी बनी हुई है, अतः पूल बनने के बाद उसके रेलिंग आदि के स्लोप को इस तरह बनवाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को स्नान करते समय पूल पर से नदी में छलांग लगाने / उसपर खड़ा होने के लिए कोई जगह नही मिले।  सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है। इस निर्माणाधीन पूल के पास नदी की धारा में एक बांस की चाचरी पूल भी बना हुआ पाया गया जिससे होकर लोग इस पार से उस पर जा रहे थे। सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा के दृष्टि से शाम से सुबह तक इस बांस के पूल पर आवागमन पर रोक लगाना सुनिश्चित करें।उपस्थित जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की पूल के समीप भू अर्जन की प्रक्रिया के अंतर्गत 11/ए का निर्गत करें।उपस्थित अंचल अधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित कराएं की संबंधित रैयतों को एल पी सी की कोई समस्या नही रहे ताकि भू अर्जन की राशि भुगतान में कोई व्यवधान नहीं हो। निर्माण के संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा पूल निर्माण का कार्य तेजी से कराए जाने की सराहना की गई तथा पूल निर्माण में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

Previous Post Next Post