झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिला स्तरीय बैंकिंग समिति की बैठक संदीप शेखर प्रियदर्शी उप विकास आयुक्त ,समस्तीपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। उप विकास आयुक्त के द्वारा 60% प्रतिशत से कम शाख जमा अनुपात वाले बैंको को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने हेतु निर्देश दिए। विशेष कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक को शाख -जमा अनुपात 60 प्रतिशत मार्च 2024 तक प्राप्त करना करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा आपके बैंक से सरकारी योजनाओं कि राशि निकाल कर जो बैंक अच्छा प्रदर्शन कर रहें है
उनको दे दिया जाएगा पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना में शून्य प्रदर्शन करने वाले ऐक्सिस बैंक एवं इंडसइंड बैंक को चेतावनी देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बंधन बैंक को चेतावनी देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप अपने प्रदर्शन में सुधार लाना सुनिश्चित करें। समग्र गव्य विकास योजना में भेजे गए सभी आवेदनों को बैंक एक सप्ताह में ऋण स्वीकृति करते हुए संबंधित विभाग को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। जीविका योजना में सभी बैंक को निदेश दिया गया कि सभी स्वयं सहायता समूहों को जल्द से जल्द ऋण स्वीकृत कर संवितरण करना। सुनिश्चित करें। अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों से आग्रह किया कि सभी योजनाओं का लक्ष्य एक सप्ताह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही समाजिक सुरक्षा योजनाओं को सभी बैंक मिलकर जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं। इस बैठक में आरसेटी निदेसक,महाप्रबंधक जिला उधोग केंद्र ,डी पी एम जीविका, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, एवमं अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर से मौजूद रहें।