सीएसपी संचालक लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा 6 अपराधी को पुलिस ने दबोचा। Samastipur News, CSP Loot

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! उजियारपुर थाना क्षेत्र के सरयुग ट्रेडर्स उजियारपुर के निकट एक गलैमर मोटरसाईकिल सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा एसबीआई शाखा से रुपया लेकर जा रहे सीएसपी संचालक अमित कुमार को ओवरटेक कर उसके साथ लूट की घटना करने का प्रयास किया गया था। जिस उजियारपुर थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मानवीय जासूचना संकलन एवं टेकनिकल अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन कर घटना में शामिल अपराधकर्मियों को अपराध की योजना बनाते हुए 01 देशी पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार कर लिया गया है।



 उक्त घटना का लाईनर भोनू कुमार था, जिसे भी उजियारपुर थाना के द्वारा गिरफतार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल एक मोटरसाईकिल घटना के समय पहना हुआ कपड़ अन्य थाना क्षेत्र से लूटा नया आधार कार्ड व गिरफ्तार अपराधियों में भानु कुमार,.राजा कुमार पिता अरविन्द सिंह धाम बायी थाना कर्पूरीग्राम. संजीव कुमार सुमन पिता प्रेमलाल सिंह आधारपर थाना कर्पूरी ग्राम चंदन कुमार पिता सुरेश सिंह ग्राम आधारपुर थाना कर्पूरीग्राम,राजेश कुमार  पिता नवीदास ०-तेहपुर बाला वार्ड नं0-01 थाना-मुसरीघरारी एवं गोनू कुमार सुरजपुर थाना उजियारपुर

सभी जिला समस्तीपुर। छापेमारी दल में शामिल सदस्य,मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे !

Previous Post Next Post