झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिले में तीन दर्जनों नई बोलेरो वाहन जल्द मिलेगी ज़िले के थाना को! बताते चलें कि थानों में गाड़ी की अहम भूमिका होती है मतलब यह है कि पुलिस की गस्ती हो या पब्लिक कि इमरजेंसी काॅल पुलिस कर्मियों को जल्द जाना होता है वीआईपी लोगों को सुविधा में कोई त्रुटी न हो इसके लिए थानों में दो- चार गाड़ी की आवश्यकता होती है सुत्रो से मिलीं जानकारी अनुसार लगभग तीन दर्जन बोलेरो वाहन और पांच बुलेट ज़िले के विभिन्न थानों को जल्द ही मिलेगी, जिले के पुलिस लाईन कैंपस में खड़ी है
जिसमें आठ जनरल, 26 ईआरवी डायल 112, और पांच बुलेट शामिल है , सभी वाहनों को ज़िले के विभिन्न थाना में भेजने की कागज़ी प्रक्रिया चल रही है जल्द ही थाने में भेज दिया जाएगा। पूछे जाने पर मेजर सर्जेंट बिपुल कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय पटना से 8 बोलेरो वाहन व पाँच बुलेट भेजा गया है, वहीं 26 ईआरवी वाहन भी पटना से भेजा जा रहा है,समस्तीपुर ज़िले में भेजे जा रहे 26 ईआरवी वाहन को डायल 112 में उपयोग किया जाना है एवं आ चुका 8 बोलेरो वाहन को ज़िले के विभिन्न थाना को दिया जाएगा,उन्होंने बताया कि 5 बुलेट भी डायल 112 को दिया जाएगा!