चापाकल मरम्मती दल को अपर समाहर्ता ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! आगामी गर्मी के मद्देनजर सोमवार को पशुपालन विभाग के परिसर से अपर समाहर्त्ता, समस्तीपुर के द्वारा जिला के 20 प्रखंडों में प्रति 02 प्रखंड पर 01 मरम्मति दल के चलंत वाहन को हरी झंडी दिखा कर क्षेत्र में अवस्थित सरकारी चापाकल जो किसी अव्यवों के खराबी के कारण अक्रियाशील है उसे मरम्मति करने हेतु रवाना किया गया। प्रत्येक दल खराब चापाकल का ससमय सूचना मिलते ही या पूर्व से सूचित चापाकल का मरम्मति करना सुनिश्चित करेंगे। 



चलंत चापाकल मरम्मति दल द्वारा मरम्मत किये चापाकल का स्थल जाँच एवं निरीक्षण संबंधित प्रखंड / प्रशाखा के कनीय अभियंता द्वारा किया जाएगा। सार्वजनिक जगहों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, SC-ST टोला में चिन्हित जल की अनुपलब्धता वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर चापाकल मरम्मति का कार्य किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल-3000 चापाकलों के मरम्मति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मरम्मति कराये चापाकल का प्रमंडल स्तर से दैनिक रूप से अनुश्रवण किये जाने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित है।

आमजनों से अनुरोध है कि आवश्यकतानुसार ही पेयजल का उपयोग करें, बेवजह जल की बर्बादी ना करें एवं दूसरे व्यक्ति को पेयजल की उपयोग हेतु जागरूक करें। विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नं०-18001231121 पर 24 घंटे संपर्क हेतु उपलब्ध रहेगा। इसके अलावे जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष सं०-06274295464 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एवं संबंधित कनीय एवं सहायक अभियंता से संपर्क किया जा सकता है।

Previous Post Next Post