बिजली के पोल में टकराई कार एक की मौत दो घायल को किया डीएमसीएच रेफर। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! शिवाजीनगर हथौड़ी थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत स्थित हरिहरपुर स्कूल के समीप शनिवार संध्या अचानक एक कार  एक वृद्ध को ठोकर मारते हुए बिजली के पोल में जा टकराई, जिसमें एक लोगो की मौत हो गई,कार में सवार दो युवक बुरी तरह घायल है जिसका इलाज चल रहा है,



 स्थानीय लोगो ने बताया कि रहटौली दिशा से तेज रफ्तार में एक कार सड़क से गुजर रहे हरिहरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध राम दास को ठोकर मारते हुए बिद्दुत पोल में टकरा गई ,ठोकर लगने से बिद्दूत पोल से ट्रांसफार्मर टूट कर कार पर गिर गया ,लोगो ने बताया कि घटना स्थल पर ही 60 वर्षीय वृद्ध राम दास पासवान की मौत हो गई , 



वही कार में सवार युवक मोनू सहनी को इलाज के लिए बगल के  निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है  इधर सूचना मिलते  हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच क्षतिग्रस्त कार व मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है व मामले की जांच पड़ताल कर रही है।घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग सड़क जाम कर  कारवाई की मांग कर रहे हैं!

Previous Post Next Post