झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कर्पुरी सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार, एएसपी संजय कुमार पांडेय, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, अलका आम्रपाली, उप समाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शिनी,ज़िला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल, मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार, आदि मौजूद थे! वही जिले में समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। नगर आयुक्त के डी प्रोज्जवल ,अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी,अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की गई।
यह प्रभात फेरी, बस स्टैंड ,आरएसबी इंटर कॉलेज होते हुए पटेल मैदान में संपन्न हुई। इसमें जीविका की दीदियां,स्कूली बच्चे, नगर निगम के सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य कर्मी शामिल थे।इस प्रभात फेरी में शामिल जीविका दीदियों ,बच्चों के द्वारा लोगों से लोक सभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही थी। इनके हाथों में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित तख्ती थी,
मतदान करने से संबंधित नारे लिखे हुए थे।इधर कर्पूरी सभागार में जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बिहार दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों के साथ मिलकर गुब्बारा उड़ाया गया! वही मतदाता जागरूकता अभियान, स्वीप से संवंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन पटेल मैदान के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित किया गया!
परिवहन विभाग के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम व लगाम कैसे लगाया जाये इसको लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया! दिव्यांगजनो के बीच पटेल मैदान में मोटराईज़्ड ट्रायसाईकिल रेस, शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, व स्कूली छात्र, छात्राओं को पेंटिंग, रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया!