डीएम ने बिहार दिवस पर 2024 को लेकर पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक। Samastipur News

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बिहार दिवस 2024 एवं बाबा केवल स्थान तथा अमर सिंह स्थान राजकीय मेले की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी। बिहार दिवस की तैयारियों के संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया कि सभी तरह के पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स एवं आमंत्रण पत्र पर छपी सामग्री इस प्रकार होनी चाहिए कि इससे निर्वाचन के आदर्श आचार संहिता का उलंघन नही हो।


 बिहार दिवस आयोजन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में स्वीप से संबंधित गतिविधियां प्रमुखता से रहेंगी। जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को इस दौरान चित्रकला एवं रंगोली में स्वीप से संबंधित विषयों को प्रमुखता से अंकित करने का निदेश दिया गया। बाबा केवल स्थान एवं बाबा अमर सिंह स्थान राजकीय मेले के तैयारियों के संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मंदिर एवं मूर्ति के रंग-रोगन करने का निदेश दिया गया। बताते चले कि इस राजकीय मेले का इस बार आयोजन 17 अप्रैल को किया जाएगा।


 बैठक के दौरान उपस्थित मेला कमिटी के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि मंच का निर्माण इस बार भी पूर्व वाले स्थल पर ही किया जाएगा। मेला कमिटी के सदस्यों द्वारा मेला क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लगाने तथा चकलालशाही में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया। वहीं नून नदी के अखाड़े घाट के पास पानी की अधिकता है इसमें बैरिकेटिंग करने का भी अनुरोध मेला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के लगने वाले मेडिकल कैम्प के अतिरिक्त नदी पार भी मेडिकल कैम्प लगाने का भी निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। अंचल अधिकारी, मोरवा एवं अंचल अधिकारी, पटोरी को अपने-अपने क्षेत्रों में नाव एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया। 


जिला पदाधिकारी के द्वारा मेला क्षेत्र के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निदेश दिया गया। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र का ट्रैफिक मैप बनाने का निदेश मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोरवा एवं पटोरी को मेला कमिटी के साथ बैठक कर भीड़ नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। मेला के दौरान नदी के दोनों तरफ नियंत्रण कक्ष बनाने का निदेश दिया गया ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि इस बार बख्तियारपुर - ताजपुर रोड  का प्रयोग बहुत सारे श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा इसका निरीक्षण करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, पटोरी को दिया गया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर को मेला क्षेत्र में बलि कार्यक्रम एवं इसके स्थान को लेकर मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने का निदेश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप-विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशिकांत पासवान, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, सामान्य शाखा प्रभारी पवन कुमार मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर दिलीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पटोरी निशिकांत एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोरवा एवं पटोरी तथा मेला कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।

Previous Post Next Post