झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के पूर्व संपादक अरुण केसरी के निधन पर सोमवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से समस्तीपुर मे एक श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार शिवचंद्र झा, आर.कौश्लेन्द्र, राजकुमार राय, जहांगीर आलम,प्रमोद प्रभाकर, रमेश शंकर राय, मो.नसीम, झन्नू बाबा, प्रोफेसर सीता कुमारी, उषीत चंद लाल, सैयद मंज़रुल जमील, संजीव कुमार नेपुरी, अविनाश रॉय, मंटुन रॉय, सरफ़राज़ फ़ज़ीलपुरी, मो0 जमशेद,सुरेश कुमार राय, सुमन आनंद,एवं अफजल इमाम मुन्ना समेत अन्य मीडियाकर्मियों ने श्री केसरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। पत्रकारों ने कहा कि स्व.केसरी के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
Tags:
Samastipur News