अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड संख्या-1 निवासी बैजनाथ महतो के पुत्र रमेश कुमार और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही अकबरपुर निवासी मोहनदास के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। सोमवार को सदर एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि रविवार की रात्रि कल्याणपुर थाने की पुलिस गस्ती कर रही थी। 


इसी दौरान गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर बांध महादेव मंदिर के पास चार-पांच की संख्या में अपराधी जुट कर किसी बड़े अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कल्याणपुर थाना एवं अन्य थानों की गश्ती टीम गोपालपुर बांध के पास महादेव मंदिर पहुंची जहां पुलिस को देखकर सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे। इसी क्रम में पुलिस ने रमेश और शिवम को पकड़ लिया। वहीं अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे। एएसपी ने बताया कि भागने वाले अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में कल्याणपुर थाना में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कल्याणपुर नीतीश चंद्र धारिया,अपर थानाध्यक्ष राजन कुमार, संतोष कुमार, अश्वथामा कुमार, एवं मुकेस कुमार छापेमारी दल में शामिल थे !

Previous Post Next Post