पीड़ित अविवक्ता ने एसपी से सुरक्षा की लगाई गुहार ।
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर में इन दिनों बदमाशों का मनोबल एक बार फिर आसमान चढ़ने लगा है । तभी तो बदमाश जब चाहे जंहा चाहे किसी को भी अपना निशाना बनाने से नही चूक रहे है । ऐसा ही एक मामला विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से सामने आई है ।
जंहा 28 फरवरी को समस्तीपुर न्यायालय से विद्यापतिनगर लौटने के दौरान बाइक सवार दो की संख्या में बदमाशों ने अधिवक्ता ब्रज किशोर सिंह चौहान को जबरन बाइक पर बिठाकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट किया । बदमाशो ने लोहे के रॉड से उसके सर और शरीर पर वार कर लहूलुहान कर उसके जेब से रुपये लेकर भाग निकले ।
बाद में सड़क किनारे जख़्मी स्थिति में पड़े अधिवक्ता को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर विद्यापतिनगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया । पीड़ित अधिवक्ता का बताना है कि नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पॉस्को कोर्ट के द्वारा उस मामले के आरोपी को सजा हुई थी । इस मामले में वो पीड़ित पक्ष के सूचक थे । कोर्ट के द्वारा सज़ा सुनाए जाने से नाराज़ आरोपी के भाई ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया । पीड़ित अधिवक्ता ब्रज किशोर सिंह का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज किया है लेकिन उसमें कई धाराओं को छोड़ दिया है । वंही अब तक आरोपी पर कार्रवाई ही कर रही है । जिसकारण आरोपी लगातार उसे जान मारने की धमकी दे रहा है । पीड़ित का कहना है कि इसको लेकर उन्होंने एसपी से मिलकर आरोपी की गिरफ़्तारी और खुद के सुरक्षा की गुहार लगाई है।वंही इस मामले में दलसिंह सराय एसडीपीओ नज़ीब अनवर का बताना है कि घटना की सूचना मिली है पुलिस मामले की जाँच कर कार्रवाई करेगा!