एभीवीपी ने बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्त्याचार को लेकर ममता बनर्जी का पुतला फूंका। Samastipur News

 

                  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर के द्वारा बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और यौन उत्पीड़न के विरोध में नगर मंत्री शुभम कुमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया !इससे पूर्व परिषद कार्यकर्ताओं का जत्था बलिराम भगत महाविद्यालय से निकालकर पूरे शहर में आक्रोश मार्च निकाला तथा समाहरणालय के समक्ष जमकर लगभग 2 घंटे तक प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया इसके बाद ओवरब्रिज चौराहा पहुंचकर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया !


मौके पर विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के द्वारा बलात्कार की घटनाएं मानवता को झकझोर देने वाली है ,तृणमूल कांग्रेस का पूरा नेतृत्व आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है यह सब 1946 में स्वतंत्रता पूर्व संयुक्त बंगाल के नोआखाली की विध्वंसक घटना की याद दिला रहा है पश्चिम बंगाल के संदेश खाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ यौन शोषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है अधिकांश महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग की है तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वोट बैंक की संकीर्ण राजनीति के कारण महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाली ताकते चरम पर है 



जो मानवता को शर्मसार करने का कार्य कर रही है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में हिंदू महिलाओं और नाबालिक कन्याओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर पार्टी कार्यालय में लाकर अत्याचार और दुराचार के कई मामले सामने आए हैं जो संपूर्ण मानवता को शर्मसार करने वाले हैं! वहीं जिला संयोजक कुंदन यादव एवं सह जिला संयोजक केशव माधव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत की माननीय राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के नेतृत्व में चल रहे सत्ता प्रायोजित एवं सत्ता संपोषित हिंसा और महिलाओं की सामूहिक अस्मिता के हनन पर अभिलंब अंकुश लगाए जाने एवं संदेश खली की महिलाओं को त्वरित न्याय प्रदान करने की मांग करती है ! वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साक्षी कुमारी एवं कॉलेज मंत्री नमिता कुमारी ने कहा कि बंगाल के महिला मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए कि उनके शासन में महिला ही सुरक्षित नहीं है यह बंगाल की धरती पर वामपंथियों और नारीवादियों का बलात्कारी से कैसा करार हुआ है कि विवेकानंद की धरती पर मानवता शर्मसार हो रही है ! मौके पर अनुराग आनंद ,मनीष चौधरी, सुधांशु कुमार, विक्की चौधरी ,निक्कू आर्य,अमृत झा, सत्यम सिंह ,कैलाश कुमार, पियूष रंजन, चंदन कुमार ,अंशु कुमार, सुदामा चंद्रवंशी, प्रिंस यादव, सोनम कुमारी ,रूचि कुमारी ,कीर्ति कुमारी ,ज्योति कुमारी, अंशु कुमारी साक्षी कुमारी ,नमनिता कुमारी, मनीष चौधरी, विकी कुमार चौधरी, सुधांशु कुमार चौधरी, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार शर्मा ,अनुराग आनंद, शुभम कुमार , रॉबिन यादव ,कमलेश कुमार, अरविंद यादव!

Previous Post Next Post