झुन्नू बाबा
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत राजपा राम टोली वार्ड संख्या-4 में शुक्रवार की शाम अचानक आग लगने से लगभग 28 घर जलकर राख हो गये। अगलगी की घटना में उपेंद्र राम का 5 वर्षीय नाती जल गया, जिससे झुलसकर उसकी मौत हो गई।
अगलगी की घटना में काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों सहित स्थानीय कल्याणपुर थाने की दमकल व पूसा थाने की दमकल गाड़ी से काबू पाया गया। सूचना पर अंचलाधिकारी शशि रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया, थाना अध्यक्ष राजन कुमार समेत अन्य पहुंचे।
अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी अग्नि पीड़ितों के बीच कुछ सहायता वितरण किया गया है। प्रतिवेदन आते ही आपदा से मिलने वाली सहायता राशि का चेक वितरण किया जाएगा। वहीं इस घटना में एक किशोर की जलकर मौत हो गया है जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है, पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है!