आदमखोर पागल कुत्ते ने 15 बच्चों को काटकर किया जख्मी। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• नही है सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन गंभीर हालत में पटना रेफर

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के डीह माधोपुर गांव में एक आदमखोर पागल कुत्ते ने लगभग 15 बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी तीन बच्चे को गंभीर हालत में मोहनपुर अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन बच्चे की हालत को देखते हुए तीनों बच्चों को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। 



जख्मी में डीह माधोपुर के रविकांत राय की 4 वर्षीय पुत्री रूही कुमारी का मुंह, नाक और कान को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जबकि ठगन राय के 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार का जांघ को कई जगह काट कर जख्मी कर दिया गया। जबकि सुनील कुमार के 3 वर्ष के पुत्र कार्तिक कुमार के गला में जख्म है। वही अन्य जख्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की दोपहर एक कुत्ते ने राह चलते हुए दर्जन भर से अधिक बच्चे को काट लिया। जिसके कारण गांव में लोगों के बीच दहशत बना हुआ है। सभी बच्चों को लेकर परिजन मोहनपुर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज किया गया। फिर वहां से तीन बच्चे को सदर अस्पताल भेजा गया है। लेकिन स्थिति गंभीर देख तीनो बच्चे को पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं मानवता को शर्मसार करने वाला भी एक दृश्य देखने को मिला कि सभी बच्चों के परिजन जब सदर अस्पताल ईलाज़ कराने पहुँचे तो खिड़की पर पुर्जा काटने वाले स्वास्थ्य कर्मी ने दो रुपये पुर्जा का परिजनों से 10 रुपये वसूला गया!

Previous Post Next Post