झुन्नू बाबा
समस्तीपुर :- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों में 1 हजार 206 लाइसेंस धारी शस्त्र और एक लाइसेंस धारी शस्त्र दुकान का भौतिक सत्यापन किया गया है। इसमें 482 लाइसेंसी आर्म्स शस्त्र दुकान में जमा है। वहीं समस्तीपुर पुलिस के द्वारा चिन्हित अपराधी गतिविधि वाले व्यक्ति और बाहुबलियों के 11 आर्म्स को रद्द कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा छापेमारी कर पिछले साल अक्टूबर माह से अब तक 90 अवैध हथियार और 156 कारतूस बरामद किया गया है।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त जिले में सीआरपीएफ (केंद्रीय बल) की दो कंपनी तैनात है। वहीं समस्तीपुर के सीमावर्ती जिले के पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर बॉर्डर इलाका के दियारा क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रीपोल ड्यूटी के लिए जिले में पैरामिलिट्री फोर्स की दो कंपनियां तैनात की गई है। एसपी विनय तिवारी के द्वारा समस्तीपुर पुलिस को सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज और बाजारों में नियमित गश्ती और जांच करने को लेकर निर्देशित किया गया है।