युवती हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला समेत दो गिरफ्तार। Samastipur News, Yuwati Ke Hatya

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर गांव के बाबूपोखर के पास एक नावालिग युवती फुलशुराण कुमारी पे० रामप्रसाद महतो सा० सुलतानपुर घटहो थाना घटहो ओपी का शव फेके हुए अवस्था में पाया गया था। जिसके बाद उजियारपुर थाना के पुलिस के द्वारा मृतिका की मों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना करने वाले दो अपराधकर्मी 01. राज कुमार मेहता उर्फ रामकुमार एवं 02. संजू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 दलसिंहसराय डीएसपी मो0 नज़ीब अनवर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार एवं उसकी पत्नी संजू देवी के द्वारा मिलकर युवती फुलशुराण कुमारी के हत्या का योजना बनाई गई थी तथा हत्या करने के पश्चात् दोनों के द्वारा मिलकर एक चार चक्का वाहन में युवती का शव कम्बल से ढ़ककर ले जाकर उजियारपुर थानाक्षेत्र के नाजीरपुर गांव के बाबूपोखर के पास सुनसान में फेक दिया गया। उद्‌भेदन के दौरान में राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार के द्वारा कई बार मृतिका फुलशुराण कुमारी से अवैध संबंध बनाने की भी बात सामने आई है।

पुलिस के द्वारा घटना का सफल उद्‌भेदन करते हुए उक्त दोनों पकड़ाये अपराधकर्मियों के निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त एक चार चक्का महिन्द्रा XUV 500 वाहन, मृतिका के शव को ढ़कने वाला कंबल एवं अन्य सामान को भी बरामद कर लिया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधकर्मियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Previous Post Next Post