झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! ज़िले के सिंघिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। शव की पहचान उमेश कुमार सिंह के बेटे कुंदन कुमार सिंह (23) के रूप में की गई है। मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है। हालांकि, मृतक के बड़े भाई का कहना है कि नोट में हैंड राइटिंग कुंदन की नहीं है। भाई का कहना है कि कुंदन बुधवार रात से ही गायब था, खोजबीन के दौरान गुरुवार सुबह सड़क किनारे बाइक मिली।
यहां एक लेटर मिला, जिस पर लिखा था कि बॉडी आम के पेड़ के पास है। जब पेड़ के पास पहुंचे तो कुंदन पेड़ से लटका था। मृतक के बड़े भाई के मुताबिक, कुंदन की साजिश के तहत हत्या की गई है और फिर शव को आम के पेड़ से लटका दिया गया है। परिजनों ने ये भी बताया कि कुंदन की 15 दिन बाद शादी होने वाली थी, जिसे लेकर कुंदन काफी खुश था। शव जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में मिला हैमृतक के भाई चंदन ने बताया कि कुंदन की शादी 7 मार्च को रोसड़ा के मुरादपुर में होने वाली थी। 3 मार्च को सगुन था। शादी को लेकर वह काफी खुश था। बुधवार रात करीब 8 बजे वह घर से बाइक से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। रात में भी उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुंदन की मोबाइल में रिंग हो रही थी, लेकिन कोई रिसीव नहीं कर रहा था। गुरुवार सुबह से ही लोग उसकी खोज कर रहे थे। इसी दौरान घर से करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे खेत में कुंदन की बाइक मिली। वहीं एक कागज में लिखा हुआ नोट मिला। जिस पर लिखा था कि वह बोरिंग के पास आम के पेड़ के पास है। जब हम लोग आम के पेड़ के पास पहुंचे तो पेड़ से कुंदन लटका हुआ मिला। हल्ला मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए।बताया जा रहा है कि कुंदन पहले हैदराबाद में एक फैक्ट्री में काम करता था। महापर्व छठ के समय घर लौटा था। तब से वह यहीं पर था। इसी दौरान परिवार के लोगों ने उसकी शादी फिक्स करा दी। घर के लोग शादी को लेकर तैयारी में जुटे थे। फिर शव मिलने से परिवार में खुशी का माहौल गमगीन में बदल गया सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के जेब में सुसाइड नोट मिला है, लेकिन इसकी अभी जांच होगी। चुकी परिवार के लोगों का कहना है कि सुसाइड नोट में मृतक की हैंडराइटिंग नहीं है। फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है। अभी जांच की जा रही है।