( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा समस्तीपुर (शहरी-1) के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार बंटी के स्थानांतरण विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शेखपुरा होने के उपलक्ष्य में उनके विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल समस्तीपुर शहरी में किया गया। समारोह में सभी ने श्री प्रीतम के कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टीकोण, लगन और मेहनत की सराहना की एवं उनके सुखद जीवन की कामना की।
प्रीतम कुमार बंटी ने विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम हेतू काफी सराहनीय कार्य किया और अपने लगभग 2 वर्ष के पदस्थापन अवधि में 120 विद्युत चोरी के मामलों की उजागर कर स्थानीय थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी। समारोह में सहायक विद्युत अभियंता समस्तीपुर (शहरी) गौरव कुमार, सहायक विद्युत अभियंता समस्तीपुर (ग्रामीण) मो खालिद, कनीय विद्युत अभियंता (junior electric engineer) पाण्डव कुमार, मनोज, चंदन, लेखा सहायक सुधांशु कुमार, नुजहत फिरदौस, कार्यपालक सहायक मृत्युंजय कुमार, आशीष कुमार, सपना कुमारी, अमरजीत, मानव बल वसीम जोहा, आदेश, सुरेश आदि थे।