( झुन्नू बाबा )
• जन विश्वास यात्रा रथ पहुंचा समस्तीपुर उमड़ा जन सैलाब
समस्तीपुर ! नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनविश्वास यात्रा के दूसरे चरण में पहुँचे समस्तीपुर के पटेल गोलंबर पर जन विश्वास रथ पर सवार होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब तंज कसा।कहा कि चाचा अब थक चुके हैं और काफी बूढ़े हो गए हैं। उनसे सरकार नहीं चल रही है नटीजतन अनाप शनाप बोल दे रहे हैं। वे सत्ता में बने रहने के लिए तीन साल में तीन बार पलटी मार चुके हैं।
वे कब किधर और किस समय पलटी मार देंगे, यह कहना मुश्किल है। वहीं उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी तंज़ कसते हुए कहा कि मोदी ने चुनाव में देश की जनता से वादा किया था हर साल दो करोड़ रोजगार देने का, दस साल हो गया किसी बेरोजगार युवा को रोजगार दिया क्या! मैंने 2020के चुनाव में बिहार की जनता से वादा किया था कि दस लाख बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे पर मेरी सरकार नही बनी नीतीश चाचा के साथ मिलकर सरकार बनाया 17 महीने में मैंने उप मुख्यमंत्री रहते हुए 5 लाख बेरोजगार युवा को रोजगार दिया
जिससे घबराकर नीतीश चाचा फिर पलटी मार दिये! उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी बीमार रहते हैं इस लिए वो जन विश्वास यात्रा में शामिल नही हुए पर 3 मार्च को पटना में विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे! उन्होंने समस्तीपुर की जनता से वादा लिया है 3 मार्च को पटना आने का ! जन विश्वास यात्रा में तेजस्वी की एक झलक पाने को बेताब थे लोग क्या बच्चा क्या बूढा सभी आयु वर्ग के लोग तेजश्वी की एक झलक पाने को बेताब दिखे!
वही उन्होंने सीएम के बारे में कहा कि नीतीश चाचा डर गए हैं। वे विधानसभा भंग कराना चाहते हैं और लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का चुनाव कराने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मेरे जन विश्वास यात्रा व पटना में 3 मार्च की रैली से डर गए हैं इस लिए वो एक दिन पहले ही 2 मार्च को बिहार में जन सभा को संबोधित करने आ रहें हैं!
तेजस्वी ने कहा कि राजद केवल माई की ही पार्टी नहीं है, बल्कि माई बाप की पार्टी है।उन्होंने कहा कि मेरे ही कार्यकाल में किसानों के गन्ना के मूल्य में 20 रुपया प्रति क्विंटल के दर से रुपया बढ़ाया गया है। जिससे 24 सौ करोड़ रुपए का फायदा किसानों को हुआ । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि मोदी जी ने 10 वर्षों में समस्तीपुर में कोई कारखाना स्थापित किया है या यहां के लोगों के लिए रोजगार का कोई अवसर पैदा किया है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आप सब नया बिहार बनाने में राजद को मजबूत बनावें और हम विश्वास दिलाते हैं कि आपकी आकांक्षाओं पर निश्चित तौर पर खरा उतरूंगा। जन विश्वास यात्रा में उनके साथ पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, डॉ अजय कुमार, समस्तीपुर में राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, प्रेम प्रकाश शर्मा, ललन यादव, परवेज़ आलम, बिपिन सहनी, नगर निगम मेयर अनिता राम, काँग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम, राम विनोद पासवान, आदि हज़ारो महागठबंधन के नेता मौजूद थे !