समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के नाम पर चल रहा है फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट। Samastipur News, SP Vinay Tiwari, Farji FB Account

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर :- जैसे-जैसे सरकार और पुलिस लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक कर कर ही है। वैसे-वैसे फ्रॉड करने वाले नए तरीके अपना रहे हैं। पिछले कुछ समय से फेमस आईएएस और आईपीएस की तस्वीरों का इस्तेमाल कर लोगों से फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। स्कैमर्स पहले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम से आईडी बनाकर आम लोगों को मैसेज करते हैं और उनका नंबर ले लेते हैं और फिर अपने दोस्त की मदद के नाम पर पैसा ऐंठ लेते हैं। ऐसे में एक मामला समस्तीपुर पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ आया है। 

साइबर बदमाशों ने फेसबुक पर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के दो फर्जी अकाउंट बना दिये हैं और उनके करीबियों, समस्तीपुर शहर के आम लोगों व फॉलोअर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है। साइबर बदमाशों ने उनके मूल फेसबुक अकाउंट से फोटो को फर्जी अकाउंट के पेज पर डाल दिया है। समस्तीपुर शहर के आम लोगों को जब एसपी विनय तिवारी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट जा रहा है तो उत्सुकता पूर्वक वह इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट भी कर रहे हैं। ऐसे में समस्तीपुर शहर वासी भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। क्लोन आइडी की असलियत जानने में लोग अक्सर धोखा खाते हैं। वहीं एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। लोग अलर्ट रहे और अगर इस फेक आइडी से ठगी करने की कोशिश की जाती है तो तुरंत समस्तीपुर साइबर थाने को सुचित करें। साइबर थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है। उक्त अकाउंट को डिलिट करने और उसे डिएक्टिव कराने के साथ-साथ उक्त अकाउंट को बनाने वाले साइबर अपराधियों की भी खोजबीन की जा रही है।

Previous Post Next Post