( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा वन एवं पर्यावरण, वृक्षारोपण, जल-जीवन-हरियाली, आद्रभूमि विकास, जैव चिकित्सा अवशिष्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं नमामि गंगा समिति के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि तेरह विभागो में से बारह विभागो के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत वृक्षारोपण कर लिया गया है जबकि वन प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा 50% भी वृक्षारोपण नहीं किया गया है। इसपर जिला पदाधिकारी के द्वारा काफी नाराजगी प्रकट की गई एव शत प्रतिशत वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निरंतर छापामारी करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी 346 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत कम से कम एक आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कराने का निर्देश डीपीओ मनरेगा को दिया गया। जहां आंगनवाड़ी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है वहां के अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। अवशिष्ट कचरा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि प्लास्टिक एवं नन प्लास्टिक को अलग करने का निर्धारित लक्ष्य एवम् कलेक्शन का आंकड़ा निर्धारित कर प्रतिवेदित करने का निर्देश जिला समन्वयक लोहिया स्वक्छ बिहार अभियान को दिया गया। नमामि गंगा समिति के समीक्षा के दौरान डीपीओ नमामि गंगा समिति के द्वारा बताया गया कि जिले में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे जागरूकता फैलाने के लिए वालपेंटिंग कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा इस संबंध में हैंडबुक उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके आलोक में योजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।