फरार शराब माफिया शम्भू सिंह को मथुरापुर पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! जिले के मथुरापुर ओपी पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मन्नीपुर के फूलो सिंह के पुत्र शंभू सिंह के रूप में हुई है। वह बीते वर्ष नवम्बर महीने में थाना क्षेत्र के दौलतपुर में बरामद एक पिकअप विदेशी शराब मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप से 3006 बोतल विदेशी शराब बरामद किया था। 

वहीं उस दौरान सभी शराब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने इस मामले में शंभू सिंह समेत पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। वहीं इस संबंध में मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फरार शराब माफिया शम्भू सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे चार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए मथुरापुर ओपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे !

Previous Post Next Post