बड़ी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख गांव में छापामारी कर शुक्रवार की अहले सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से और निशानदेही पर करीब 483.90 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान धुरलख गांव के राजीव कुमार के रूप में की गयी है। उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह करीब 2:40 बजे उत्पाद थाना सदर की टीम ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड संख्या 31 में राजीव कुमार के घर पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने एक बाइक पर लदी हुई शराब के साथ करीब 483.90 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करी में लिप्त राजीव कुमार को गिरफ्तार किया। उसके घर से ही सारा शराब बरामद किया गया। बरामद किए गए शराब में 750ml इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की के 29 कार्टन, 375 ml का 12 कार्टन, 180 ml का 3 कार्टन के साथ साथ अन्य विभिन्न ब्रांडों के सैकड़ों बोतल शराब शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसका मेडिकल जाँच कराकर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Previous Post Next Post