सरस्वती पूजा को ले डीएम एसपी के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक। Samastipur News, Saraswati Puja Instructions, SP Samastipur, DM Samastipur

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा आगामी सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी के विधि-व्यवस्था को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की गई।बैठक में सरस्वती पूजा हेतु शांति समिति की बैठक करने तथा  पूजा हेतु लाइसेंस निर्गत करने का निदेश दिया गया। 

विवादित स्थानों पर पूजा पंडाल नही बनाने, पूजा के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध, विसर्जन हेतु रूटों को तय करना, पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों को लगाना,बलपूर्वक चंदा लेने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करना, पूजा के दौरान अश्लील गानों पर प्रतिबंध, अनुमण्डल स्तर पर क्विक रेस्पॉन्स टीम की तैनाती, अवैध तरीको से संचालित पटाखों की दुकानों पर निगरानी,बिजली के नंगे तारों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया।डीएम व एसपी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन पर ड्रोन से रखी जायेगी निगरानी!

Previous Post Next Post