झुन्नू बाबा
• 33 ऑटो का बना प्रदूषण प्रमाण पत्र
समस्तीपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग समस्तीपुर के द्वारा जागरूकता शिविर के साथ-साथ विशेष जांच अभियान चलाया गया जिसमे कुल 265 वाहनों की जांच की गई तथा 101 मोटरसाइकिल तथा 33 ऑटो रिक्शा का पॉल्यूशन बनवाया गया।
दुरस्ती जांच के लिए आये कई वाहनों की जांच कर उसकी दुरस्ती प्रमाण पत्र बनाया गया। परिवहन विभाग के द्वारा ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर गंगापुर में जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें वाहन मालिक एवं चालकों को सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताये गये। जागरूकता शिविर में जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, मोटर यान निरीक्षक रंजीत कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक शिव कुमार, अपराजिता कुमारी, जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महासचिव संजीव कुमार सुमन सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
Tags:
Samastipur News