( झुन्नू बाबा )
• मंडल के अतिव्यस्त 19 समपार फाटकों पर पुल निर्माण शीघ्र
समस्तीपुर रेल मंडल में आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत योजना के अंतर्गत मंडल के 9 स्टेशनो के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा साथ ही मंडल के 19 समपार फाटकों पर एलएचएस/सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया जायेगा। भारतीय रेल बिहार में रेलवे के बुनियादी ढ़ांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में समस्तीपुर मंडल में विभिन्न रेल परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
इसी कड़ी में समस्तीपुर मंडल के 09 स्टेशनों जिनमें लहेरियासराय, जनकपुर रोड, घोड़ासाहन, रक्सौल, चकिया, मोतीपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल तथा दौरम मधेपुरा शामिल है, को लगभग 121.52 करोड़ रूपये की लागत से विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने तथा लगभग 755.22 करोड़ की लागत से 19 समपार फाटकों पर एलएचएस/सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण की योजना बनाई गई है । अमृत भारत स्टेशन योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जो रेलवे स्टेशनों की भविष्य की जरूरतों को लक्षित करते हुए आधुनिक बनाने का दृष्टीकोण रखती है। योजना में म्वच्छता, सुरक्षा, प्लेटफार्म का सुधार, बेहतर लैंडस्केपिंग और मजबूत सूचना प्रणाली के साथ - माथ बेहतर व्यापारिक अवसर प्रदान करने का भी लक्ष्य है। यह योजना सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हुए उन प्रणालियों का समर्थन करेगी, जिससे 'भारत का मामाजिक और आर्थिक विकास होगा | पुनर्विकास के बाद रेलवे स्टेशन उन्नत यात्री विधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक संगम बनेगा। समे अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।मंडल के अतिव्यस्त 19 समपार फाटकों को चिन्हित करते हुए वहाँ एलएचएम/सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण की योजना बनाई गई है। इन समपार फाटकों पर एलएचएस/सड़क उपरिगामी पुल का निर्माण पूर्ण हो जाने पर जहाँ आम जनता को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं यह रेलगाड़ियों को सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। यह जानकारी समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने दिया ! मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रथम जेके सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय आलोक झा, एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्र शेखर प्रसाद, आदि पदाधिकारी मौजूद थे !