( झुन्नू बाबा )
• गला दबाकर हत्या करने की जतायी जा रही आशंका, आक्रोशितों ने किया सड़क को किया जाम
समस्तीपुर।जिले में घर से निकले एक युवक की लाश बाँसबड़ी में मिली। लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना ताजपुर थाना क्षेत्र का है। जहां चकमधौल गाड़ी में मंगलवार की सुबह युवक की लाश मिली। इसका खुलासा उस समय हुआ जब मंगलवार की सुबह कुछ लोग गाछी में लकड़ी चुनने गए थे, जो शव पर नजर पड़ी। शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी। जिसके बाद लोगों मृतक की पहचान चकमधौल गांव के ही लड्डूलाल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रुप में की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी। फिर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि कुछ महीने पूर्व ही वह प्रेम विवाह किया था। इधर, ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम मामले की जांच करने की बात कही है। साथ ही परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। इधर, पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थाल के पास से ही एक
मोबाइल फोन भी बरामद किया है। साथ ही मृतक का जूता,मफलर सहित अन्य सामानों को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। ताकि घटना के कारणों का खुलासा हो सके। हालांकि युवक के गले पर निशान होने की बात भी कही जा रही है। जिससे आशंका जतायी जा रही है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गयी है। फिर शव को फेंक दिया गया। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल युवक की हत्या मानकर पुलिस भी जांच शुरु कर दी है। उधर पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का शव आते ही घटना से
आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ मोतीपुर सब्जी मंडी से पश्चिम एनएच 28 चौराहे को जाम कर दिया। जाम के कारण यातयाता पूरी तरह ठप हो गया। आक्रोशित ग्रामीण मृतक के
हत्यारे की पहचान कर उसे अविलंब गिरफ्तार करने, हत्या के कारणों का खुलासा करने, मृतक के आश्रितों को मुआवा देने आदि की मांग कर रहे थे। बाद में स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं
जनप्रतिनिधियों की पहल पर परिजनों से वार्ता हुई। साथ ही जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होने के आश्वासन पर जाम हटाया गया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील झंझारपुर में एक निजी फिनांस कम्पनी में काम करता था। जो सोमवार को ही घर आया था और मंगलवार को काम पर लौटना था। सोमवार को दिन में वह किसी काम से घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा, जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात में उसका कहीं पता नहीं चला। फिर मंगलवार की सुबह घर के पीछे स्थित गाछी में उसकी लाश मिली।