दो युवकों को बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, एक की मौत दूसरा गम्भीर। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! ज़िले के सिंघिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी आपराधिक वारदात की सूचना मिली है की बुधवार की रात बदमाशों ने दो युवकों को चाकुओं से गोद दिया है. जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, जबकि दूसरे की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

 मृत युवक की पहचान पिपराघाट निवासी स्वर्गीय रामकिशोर मुखिया के पुत्र अमरजीत मुखिया के रूप में की गई है, वहीं जख्मी युवक गांव के ही शुलो मुखिया के पुत्र सज्जन मुखिया बताया जाता है. मृतक और जख्मी दोनों मिलकर पिपराघाट चौक पर पिछले कुछ वर्षों से चाय-नाश्ता की दुकान चलाते थे! 

मृतक के चचेरे भाई ने गुरुवार को सदर अस्पताल में घटना को लेकर पूछे जाने पर पत्रकारों को बताया कि बुधवार की देर रात अमरजीत और सज्जन अपने चाय नाश्ते की दुकान को बंद कर दोनों एक साथ पुल की ओर गये थे. जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने अचानक दोनों पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. सज्जन किसी तरह बदमाशों के गिरफ्त से छूटकर भाग खड़ा हुआ. जख्मी होने के बावजूद वह भागते हुए दुकान के पास पहुंचा और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी! 

इसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा होकर घटनास्थल के पास पहुंचे. लेकिन वहां अमरजीत का कोई पता नहीं चला. इसके बाद लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. करीब एक घंटा बाद  पिपराघाट पुल से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे वह लहुलुहान और मृत अवस्था में मिला. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृत युवक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं! वहीं जख्मी युवक को ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया है. जख्मी युवक की स्थिति भी गम्भीर बतायी जा रही है. जिस वजह से पुलिस जख्मी का बयान दर्ज नहीं कर पायी है. स्थानीय पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. आधिकारिक तौर पर घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन सूत्रों एवं चर्चाओं की मानें तो यह घटना शराब तस्करी और रुपये के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए छानबीन में जुट गई है1 ! इस घटना को लेकर गांव  में तनाव बना हुआ है !

Previous Post Next Post