सुमन आनंद
समस्तीपुर स्थित एनएच-28 पर सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 8 लोग जख्मी हो गए। सभी एक ही परिवार से हैं और सिमरिया से मुंडन संस्कार से वापस दरभंगा लौट रहे थे। हादसा स्कॉर्पियो और पिकअप के बीच टक्कर की वजह से हुआ। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के धेपुरा गांव के पास की है।
मृतक की पहचान दरभंगा जिले के सीहवारा थाने कटक मोहनपुर निवासी रामबाबू यादव का पुत्र रंजन यादव के रूप में की गई। वो स्कॉर्पियो का ड्राइवर था। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया है जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मोहनपुर के किशोर साह की पुत्री मीनाक्षी कुमारी का मुंडन संस्कार के बाद दो स्कॉर्पियो से सभी लोग वापस दरभंगा के सिंहवाड़ा घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दलसिंहसराय थाने के ढेपुरा गांव के पास एनएच 28 पर बरौनी की ओर जा रही आलू लोड पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा। इधर, हादसे की सूचना पर थाने से पहुंचे एसआई अन्नू कुमारी और रंजीत सिंह ने घायलों से घटना की जानकारी लीघायलों में स्व. अरुण साह की पुत्री प्रीति कुमारी, पत्नी रामदुलारी देवी, बद्री साह की पत्नी नीलम देवी, पुत्री बेबी कुमारी, बंधन कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, पुत्र अमन कुमार, नागेंद्र साह की पुत्री अर्चना कुमारी, मोहन साह की पत्नी अनिता देवी एवं बिनोद साह की पत्नी सोनी देवी शामिल है। इनमें से गंभीर रूप से जख्मी रामदुलारी एवं रामदुलारी की पुत्री प्रीति को प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। सभी जख्मी दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाने के मोहनपुर के रहने वाले हैं। इधर, दलसिंहसराय के डीएसपी नजीब अनवर ने बताया कि पिकअप और स्कॉर्पियो के बीच हुई चक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में चल रहा है