झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ज़िले के पुलिस के द्वारा चोरी, छिनतई व गुम हुए बाइक एवं मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपने के अभियान तहत बुधवार को समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में इसी अभियान के तहत एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय व मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार के द्वारा चोरी, छिनतई व गुम हुए 20 लाख रुपए मूल्य के 101 मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। वहीं 30 लाख रुपए मूल्य के 35 बाइक को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा और हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।
समस्तीपुर पुलिस के अनुसार इस अभियान के तहत अब तक तीन करोड़ चार लाख रुपए मूल्य के 1311 मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जा चुका है। वहीं अब तक तीन करोड़ 58 लाख रुपए मूल्य का 445 बाइक बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जा चुका है। चोरी, छिनतई व गुम हुए अपने बाइक व मोबाइल को पाकर लोगों के चहेरे पर खुशी देखी गई और लोग इस कार्य के लिए समस्तीपुर पुलिस की प्रशंसा कर रहे थे।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा समस्तीपुर ज़िले में उनका पहला प्रयास था कि ज़िले के थानों में चोरी, छिनतई, लूटे गए मोबाइल को लेकर धारक लगातार थाना का चक्कर लगा रहे थे पर मोबाइल को लेकर कोई करवायी नही किया जा रहा था,
तभी उन्होंने मोबाइल बरामदगी को लेकर मिशन मुस्कान का एक टीम गठित किया व बाइक के लिए मिशन अनुरोदय का एक टीम भी अलग से बनाकर बाइक और मोबाइल को बरामद कर धारकों के बीच मुस्कान लाने का एक सफल प्रयास उन्होंने किया
जिसकी प्रशंसा ज़िले भर के लोग कर रहें! पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी की पुलिस टीम ने मात्र कुछ माह में ही मिशन मुस्कान के तहत तीन करोड़ 04 लाख रुपये के 1311 मोबाइल बरामद कर उनके धारक को सौंपा तो मिशन अनुरोदय अभियान के तहत 3 करोड़ 48 रुपये के 445 बाइक बरामद कर धारकों को सौंपकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है !