भीषण सड़क हादसे में दो वृद्ध की दर्दनाक मौत तीन की हालत गंभीर, डीएमसीएच रेफर। Samastipur News

    ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! जिले के बंगरा एनएच थाना क्षेत्र के मुर्गीयासचक चौराहे पर मंगलवार को अहले सुबह में भीषण सड़क हादसे में दो वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है। जख्मी एवं मृतक सभी वैशाली जिला के बालिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गाँव के बताए गए हैं। इसमें गंभीर रूप से जख्मी वैशाली जिला के बलीगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा के देवेंद्र शाह, सुरेंद्र महतो एवं शम्भू साह बताए गए हैं। वहीं मृतक में भी दोनों वैशाली जिला के चिकनौटा के राम वरण साह एवं प्रदीप साह हैं, बताया जाता है कि उक्त सभी लोग चिकनौटा से ऑटो से ताजपुर थाना क्षेत्र के ओर मोतीपुर सब्ज़ी मंडी जा रहे थे।

 इसी दौरान ताजपुर मुर्गियाचक के पास स्कॉर्पियो से ऑटो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये,

सभी जख्मी को सदर अस्पताल में ईलाज़ के लिए भर्ती कराया गया जहाँ सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुये डॉक्टर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को स्थानीय ताजपुर रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीन को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है!जहाँ से डॉक्टरों ने तीनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुये दरभंगा रेफर कर दिया!  बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने बताया कि बिपरीत दिशा से आ रही एक बेकाबू स्कार्पियो ने ताजपुर जा रहा टेम्पो में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर हो गया एवं तीन गंभीर रूप से घायल हो गया ,सभी ज़ख़्मी को ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल भेजा गया वहीं दोनो मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है! वही पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है !

Previous Post Next Post