समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वैलरी शॉप में भीषण डकैती। Breaking News

झुन्नू बाबा 

• करोड़ों की ज्वेलरी लूट ले गए अपराधी

समस्तीपुर : रिलायंस ज्वैलर्स में डेढ़ करोड़ के आभूषण की लूट, 8 से 10 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम 


समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए ज्वेलरी दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड की है। आठ से दस की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने रिलायंस ज्वैलर्स से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने दुकान के कर्मियों के साथ मारपीट भी की है। 


इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले कि जांच में जुट गए है। इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडे का बताना है कि दुकान बंद करने के लिए जब दुकान का शटर गिराया जा रहा था। इसी दौरान 8 से 10 की संख्या में बदमाश दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर  फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की है। पुलिस का बताना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी में अपराधी की करतूत कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Previous Post Next Post