झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समाहरणालय के प्रांगण स्थित ज़िला परिवहन कार्यालय के परिसर में सोमवार को मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व में पटना के गौरव इंटरप्राइजेज संस्था के कलाकारों के द्वारा 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलने वाला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया! इसके अलावा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्ज़नो वाहनों का जाँच किया गया जिसमें 101 बाइक एवं 33 ऑटो रिक्शा का प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत किया गया, दुरुस्ती जाँच को आये कई वाहनों का दुरुस्ती प्रमाण पत्र बनाया गया!
वहीं परिवहन विभाग के द्वारा ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर गंगापुर में जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें वाहन मालिक एवं चालकों को सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताये गए! मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार ने जागरूकता शिविर में आये वाहन स्वामी एवं चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा का पालन करना कभी न भूले,
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना कभी न भूले,एक भूल आपको अपनो से दूर कर सकती है,वाहन अपनी गति सीमा के अंदर ही चलाये, बाइक सवार बिना हेलमेट के वाहन न चलायें! राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार,विक्रांत विक्रम, उत्तम शर्मा, मनोज कुमार, सूरज नंदन प्रसाद, प्रोग्रामर विकास कुमार, पंकज कुमार, मनोरंजन कुमार, रजनीश कुमार, रवि शंकर कुमार, राजीव कुमार, अशीरुद्दीन अज़हर, विकास कुमार, रजनीश कुमार यादव, अभय कुमार, मो0 इकरामुल, एवं देव वचन दिनकर आदि कर्मचारी मौजूद थे !