मोदी को राम में कोई आस्था नही राम मंदिर का मार्केटिंग कर 2024 में सत्ता पर क़ाबिज़ होना चाहता ! विधायक। Samastipur News, Tread Union, Bharat Band

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर!  संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को लेकर ट्रेड यूनियन ने शुक्रवार को किया जमकर प्रदर्शन, समाहरणालय गेट पर जमकर की नारेबाजी, किसान के समर्थन में नारा लगाते हुए पीएम के विरोध में की नारेबाजी, प्रदर्शन में शामिल विभूतिपुर के भाकपा विधायक अजय कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर को बताया भाजपा की मार्केटिंग व ब्रांडिंग कर सत्ता पर क़ाबिज़ होना चाहती है ! 

भगवान राम में मोदी की आस्था नही है सिर्फ राम मंदिर निर्माण और हिंदुत्व को भड़का कर उसकी ब्रान्डिंग कर 2024 के लोकसभा चुनाव को जितना चाह है रहा भाजपा ! किसान आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में पिछली बार एक वर्ष तक लगातार धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें तीन सौ से अधिक किसान इस आंदोलन में शहीद हो गए, लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी ने किसानों के आंदोलन जा रहे किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या किया पर मोदी सरकार ने उक्त मंत्री पर कोई कार्रवाई नही किया! उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संविधान को बदलना चाहती व विपक्षी राजनीति के आज़ादी को भी कुचलने का प्रयास किया जा रहा है ! उन्होंने कहा कि जब हिटलरशाही नही चला तो मोदिशाही भी नही चलेगा,वही उन्होंने नीतीश सरकार पर हल्ला बोलते हुये कहा कि महागठबंधन सरकार के पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है नीतीश कुमार ने आखिर क्या मज़बूरी थी कि नीतीश कुमार ने भाजपा के गोद मे जाकर बैठ गए जनता सब देख सुन रहा है 2024 के लोकसभा चुनाव हिसाब हो जाएगा ! धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जमा होकर केंद्र और राज सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया गया!

Previous Post Next Post