झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! 12 फरवरी 2024 को 33 केवी ईहाउस लाइन मेंटेनेंस, इमरजेंसी फीडर मेंटेनेंस एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र ई-हाउस से एक नया ताजपुर रोड फीडर बनाने के लिए सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक विभिन्न फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्रों में समाहरणालय, अधिकारी आवास, सदर अस्पताल परिसर, जिला अतिथिगृह, न्यायालय परिसर, बारहपत्थर, ताजपुर रोड, काशीपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, मोहनपुर रोड, विवेक विहार, लखना चौक, आजाद नगर, मगरदही आदि है क्षेत्रो में बिजली रहेगी गुल 11 बजे से पहले निपटा ले जरूरी कार्य!
Tags:
Samastipur News