प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अंडरपास का किया उदघाटन। Samastipur News, PM Modi

 ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! उजियारपुर प्रखंड के डीहुली में सम्पार फाटक संख्या 27A तथा प्रखंड के बिरनामा -डढ़िया मुरियारो समपार फाटक 30 में अंडरपास का शिलान्यास सोमवार को समारोहपूर्वक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। फाटक 30 के कार्यक्रम में  मुखिया कमलकांत राय, आनंद कुशवाहा, रेलवे के एसडीएम आरके सिंहा, शैलेन्द्र राय, रंजन शर्मा, मनोज पांडेय, उजियारपुर सीओ आकाश कुमार सहित काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे। डिहुली में विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे आधुनिकीकरण के महानायक हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

 डॉ. तरुण ने कहा विकास पुरुष नरेंद्र मोदी के दूरदृष्टि से आज के दिन को ऐतेहासिक स्वर्ण अक्षरों में अंकित होने जा रही है, रेलवे के विकास के क्षेत्रों में एक साथ 554 अमृत भारत रेलवे स्टेशन का पूणविकास, एवं 1500 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास के लिए 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात यह नए भारत का स्वर्णिम अध्य्याय से जुड़ रहा है।  मोदी के नेतृत्व में देश बदलाव की नई आयाम लिख रहा है, आज भारतीय रेल अपने कायाकल्प के स्वर्णिम दौर से गुजर रही है। 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के कारण आज भारत दुनियां की सबसे तेजी से बढ़ती रेल नेटवर्क प्रणाली बन गयी है। 


अब बिहार राज्य में भी कई वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत ट्रेन चल रही है, राज्य में 150 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है आज समस्तीपुर मंडल का रेल नेटवर्क सौ फीसदी विधुतीकरण हो चुका है। किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ने बताया कि देशभर में एक साथ 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं को मूर्त रूप देना कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है, केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में किए गए रेकॉर्ड निवेश के चलते आज देश ऐतेहासिक आयोजन का साक्षी बन रहा है। मौके पर रेल पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिला मंत्री रामाकांत राय, वीरेंद्र यादव,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविरंजन पांडेय, मंडल प्रभारी सुजय पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा कुमार, गब्बर यादव, मुकेश मिश्रा इत्यादि शामिल रहे।

Previous Post Next Post