झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! रेलवे मंडल के यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने वाली है। 2 मार्च को बिहार के बेगूसराय आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर रेलवे मंडल के तीन नई ट्रेन सेवा की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर ऑनलाइन करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बेगूसराय पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री बेगूसराय से ही ऑनलाइन समस्तीपुर रेलवे मंडल के जोगबनी- दानापुर - जोगबनी के बीच मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे।
इस ट्रेन के लिए गत वर्ष ही रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी हालांकि ट्रेन सेवा शुरू नहीं हो पाई थी।
यह ट्रेन 332 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। यह ट्रेन जोगबनी से खुलकर अररिया, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर, वैशाली, होते
हुये पटना तक जाएगी। जबकि अप के टाइम में भी इसी रास्ते जोगबनी तक जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने से मिथिलांचल का सीधा सम्पर्क बिहार की राजधानी पटना से हो जाएगा। पहले इस रूट के लोगों को बेगूसराय के रास्ते पटना जाना पड़ता था, जिससे उन्हें अत्यधिक समय भी लगता था।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सहरसा जोगबनी सहरसा मेल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से सहरसा सुपौल और अररिया जिले के करीब 124 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। लंबे समय से कोसी क्षेत्र के लोग इस ट्रेन सेवा की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सोनपुर वैशाली सोनपुर पैसेंजर विशेष गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाएंगे 41 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान वैशाली जिले के अंतर्गत ऐतिहासिक अशोक स्तंभ स्थल तक जाने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। जहां से पर्यटक अशोक स्तंभ तक आसानी से पहुंच पाएंगे। उधर, 2 मार्च से शुरू हो रही ट्रेन सेवा को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नई ट्रेन सेवा की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ललित ग्राम स्टेशन पर डेढ़ किलोमीटर लंबा बाईपास लाइन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह 5:30 किलोमीटर लंबे सरायगढ़ बाईपास लाइन का भी शिलान्यास करेंगे। यहां बता दें कि सहरसा से निर्मली की ओर जाने वाली गाड़ियों का सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिमूवल करने की आवश्यकता होती है। जिससे करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है। इस बाईपास के निर्माण के उपरांत सहरसा से निर्मली जाने वाले गाड़ियों को सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिमूवल में लगने वाले समय में बचत होगी।